Road Accident Cases in Surat: गुजरात के सूरत में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बच्चे समेत कई लोगों को कुचला; 13 की  मौत
हादसे की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सूरत:- गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में सोमवार देर रात कीम रोड पर डंपर ने सड़क के पास फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा अन्य घायल हैं. घायलों को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए लोगों में कुछ बच्चे भी हैं. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त डंपर के चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद डंपर बेकाबू होकर तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ने लगी. इस दौरान सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में अधिकांश लोग राजस्थान के हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार की रात तकरीबन 12 के करीब का है. हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया. Gujarat: सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने PM मोदी, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के निधन से खाली हुआ था पद.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इसी तरह का हादसा नवंबर महीने यानी कि पिछले साल वड़ोदरा (Vadodara) में हुआ था. उस भीषण सड़क हादसे (Road Accident) कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा दो ट्रकों की जोरदार टक्कर होने हुआ था. यह टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि 17 लोग जख्मी हो गए थे. जबकि अन्य की इलाज के दौरान मौत हुई थी.