जम्मू-कश्मीर: त्राल में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
दक्षिणी कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. दरअसल यह मुठभेड़ सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले के बाद शुरू हुई. फिलहाल दोनों ओर से गोली-बारी जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter ) की खबर है. दरअसल यह मुठभेड़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले के बाद शुरू हुई. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक त्राल (Tral) में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला सीआरपीएफ की 180 बटालियन के कैंप पर हुआ है.
गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने द्रगाड-सुगन गांव के एक इलाके का घेराव कर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए गए हैं. इलाके में अभी भी तलाशी जारी है.