ग्रेटर नोएडा, 18 मई: ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में बीए थर्ड ईयर सोशियोलॉजी में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर की हत्या कर दी है. छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया. छात्रा को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें गोली लगने से ठीक पहले छात्रा अपने बचाव के लिए छात्र से हाथापाई करती दिखाई दे रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में एक साथ पढ़ने वाले अनुज पुत्र लोकेश सिंह निवासी ग्राम सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा धनोरा जनपद अमरोहा और साथ ही पढ़ने वाली छात्रा दोनों ने करीब 1.30 से 2 के बीच डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले. इसके बाद अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली. जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई. दोनों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था. Assam Shocker: कोकराझार जिले में 13 साल की लड़की के साथ चलती कार में सामूहिक बलात्कार
Student shot dead girl student in ShivNadar University #GreaterNoida Anuj, who killed her GF was originally from Amroha and the Girl is from Kanpur. Big Question is How did student get the pistol inside the university campus ? #CCTV footage of the accident. pic.twitter.com/MkhThZH8Jv
— Pranab Jha (@pminu) May 18, 2023
सामने आई सीसीटीवी में यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि छात्र ने पहले कुछ देर छात्रा से बातचीत की और उसके बाद छात्रा अपने बचाव के लिए छात्र से हाथापाई करने लगी. जिसके बाद छात्र ने उसे नीचे गिरा कर गोलियां मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा नीचे ही गिरी रही और छात्र अपने साथ लाए बैग में पिस्टल को रख कर वहां से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पता चला है कि कुछ दिन पहले ही छात्र और छात्रा में अंदर हो गई थी और दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे.
यह पूरी घटना कॉलेज कैंपस के अंदर ही हुई है, फिलहाल पुलिस हर तरीके के जांच में जुटी हुई है, पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र के पास आकर बंदूक कहां से आई. पुलिस ने यह भी बताया कि छात्र और छात्रा काफी गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से कॉलेज कैंपस में काफी दहशत का माहौल है. पुलिस हर बारीक मुद्दे पर जांच कर रही है. शिव नादर कॉलेज ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में पड़ता है.