VIDEO: यूपी के ग्रेटर नोएडा में शख्स ने महिला पर किया हमला, बाल खींचने के बाद मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स पाम ग्रीन सोसाइटी के पार्किंग लॉट में एक शख्स द्वारा एक महिला को थप्पड़ मारने और उसके बाल खींचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Greater Noida Shocker: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स पाम ग्रीन सोसाइटी के पार्किंग लॉट में एक शख्स द्वारा एक महिला को थप्पड़ मारने और उसके बाल खींचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स ने महिला के साथ बतमीजी कर रहा है. वीडियो भी वायरल हुआ है. उसकी उस हरकत को देखने के बाद कुछ लोग वहां आकर जमा गए. जिसके बाद महिला को उससे बचाया गया. जानकारी के अनुसार महिला द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करवाई. लेकिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में खुद से केस दर्ज आरोपी शख्स को हिरासत में लिया है.
मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, थाना दादरी क्षेत्र के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में महिला मित्र के साथ मारपीट करते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया गया है, युवक युवती पूर्व से परिचित हैं, कॉलेज में साथ पढे हैं, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. यह भी पढ़े: Thane Shocker: महिला पर हमला करने वाले चार लोगों को सात-सात साल जेल की सजा
देखें वीडियो:
आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई:
वहीं महिला वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुस्से में हैं. लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ बड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि शख्स ने महिला से इस तरह से बतमीजी करके महिला का अपमान किया है