Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में 15 सितंबर को हुए लिफ्ट हादसे में चार लोगों की मौत घटना के दिन ही हो गई थी। उसके अगले दिन पांच घायलों में से चार ने दम तोड़ दिया था। आखिरी बचे घायल की भी शुक्रवार रात मौत हो गई. घायल कैफ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था

Dead Body - FB

Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में 15 सितंबर को हुए लिफ्ट हादसे में चार लोगों की मौत घटना के दिन ही हो गई थी। उसके अगले दिन पांच घायलों में से चार ने दम तोड़ दिया था। आखिरी बचे घायल की भी शुक्रवार रात मौत हो गई. घायल कैफ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. उसे गंभीर आई थी. वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था.  शुक्रवार रात उसने 1:11 बजे उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर नौ हो गई है.

मरने वालों में कैफ के अलावा इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली शामिल हैं. बिसरख थाना इलाक़े की निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में 15 सितंबर को सुबह लिफ्ट गिर गई थी. यह भी पढ़े: Thane Lift Accident Video: मुंबई से सटे ठाणे में बड़ा हादसा, 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 मजदूरों की हुई मौत, बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से जानकारी हासिल की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की थी। इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट को सील कर दिया गया। कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.

Share Now

\