Toll Tax Collection New Method: जल्द ही खत्म होगी टोल की लंबी कतार, सरकार करेगी सैटेलाइट का इस्तेमाल

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सैटेलाइट आधारित वाहन की नंबर प्लेट के माध्यम से टोल वसूली की संभावनाएं हैं. इससे कोई व्यक्ति न टोल की चोरी कर सकता है और न ही कोई इससे बच सकता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Toll Tax Collection New Method: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)  ने कहा कि देश में सैटेलाइट आधारित वाहन की नंबर प्लेट के माध्यम से टोल वसूली की संभावनाएं हैं. इससे कोई व्यक्ति न टोल की चोरी कर सकता है और न ही कोई इससे बच सकता है. यह भी पढ़े: Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण, 6 महीने तक नहीं लगेगा टोल टैक्स

वर्ष 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे कर दिए जाएंगे शुरू:

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में उपग्रह आधारित वाहन के नंबर प्लेट के माध्यम से टोल वसूली की प्रक्रिया शुरू किये जाने की तैयारी हो रही है और वर्ष 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे शुरू कर दिए जाएंगे जिससे सड़क के मामले में भारत अमेरिका से पीछे नहीं रहेगा.

संसद में विधेयक लाने की प्रक्रिया जारी:

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक टोल न देने पर सजा का प्रावधान नहीं है: इसको ध्यान में रखकर इस नई तकनीक को क्रियान्वित करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने की प्रक्रिया चल रही है.

6 महीने के भीतर देश में यह व्यवस्था लागू करने की कोशिश

इसके बाद 6 महीने के भीतर देश में यह व्यवस्था लागू करने की पूरी कोशिश की जाएगी जिससे न टोल बनाने की जरूरत होगी और न ही कोई व्यक्ति टोल देने से बच पाएगा. उन्होंने कहा कि टोल देने से बचने की कोशिश करने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया जाएगा.

देश में अभी 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाने का काम जारी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वाहन निर्माता कंपनियों से वाहन में जीपीआरएस सुविधा देने के लिए कहा गया है ताकि इससे टोल वसूली में आसानी होगी और लोगों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि देश में अभी 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाई-वे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। वर्ष 2024 तक देश में ये 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे शुरू होने के बाद सड़क के मामले में भारत अमेरिका से पीछे नहीं रहेगा.

Share Now

\