New Farm Laws: टीएमसी सांसद डेरेक ब्रायन का बड़ा बयान, कहा- सरकार को चाहिए कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर नया कानून लाये
टीएमसी सांसद डेरेक ब्रायन (Photo Credits ANI)

New Farm Laws: कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार और किसानों ने बीच बात नहीं बनने पर उनका आंदोलन उग्र होते जा रहा है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जिद पर अड़े किसान संगठन 26 जनवरी को दिल्ली में टैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. किसानों की मांग है कि अभी भी समय है कि सरकार उनकी मांगे मान ले नहीं तो उनका आंदोलन आगे और उग्र होगा. किसानों के आंदोलन को लेकर ही टीएमसी सांसद डेरेक ब्रायन (Derek Brien) का एक बयान आया है और उन्होंने ने भी तीनों कानूनों को रद्द करने की मागं सरकार से की है.

पिछले करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे कृषि कानूनों को लेकर किसानों के समर्थन में टीएमसी ब्रायन ने सोमवार को मीडिया के बातचीत में कहा सरकार को चाहिए कि संसद के आगामी सत्र में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को एक और विधेयक लाना चाहिए. इसे रद्द करने के बाद सरकार को एक नया कानून लाना चाहिए. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा आरोप, कहा- किसान आंदोलन को बनाए रखना चाहती है कोई ताकत

हालांकि किसानों के साथ हे विपक्ष के दूसरे अन्य नेता भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस क़ानून में बहुत सारी खामियां हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इस कानून को रद्द कर किसानों के लिए नया कानून लेकर आए. इस बीच किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली से खबर है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मीडिया ने जब सवाल पूछा कि किसानों का आंदोलन कब तक खत्म होगा. जिस पर तोमर ने कहा कि किसानों का आंदोलन जल्द ही खत्  होने वाला हैं. हालांकि उन्होंने आगे और बात करने से मना कर गए.