देश के डाकघरों में जमा 9,395 करोड़ रुपये का नहीं है कोई दावेदार: केंद्र सरकार

देशभर के डाकघरों में करोड़ों रुपये ऐसे ही पड़े हुए है. यह चौकानेवाली जानकारी खुद केंद्र सरकार ने संसद में दी है. दरअसल डाकघरों में 9395 करोड़ रुपये जमा हैं जिन्हें कोई निकालने वाला नहीं है. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक यह राशि कई वजहों से डाकघरों से निकाली नहीं जा सकी है.

डाक घर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: देशभर के डाकघरों (Post Office) में करोड़ों रुपये ऐसे ही पड़े हुए है. यह चौकानेवाली जानकारी खुद केंद्र सरकार ने संसद में दी है. दरअसल डाकघरों में 9395 करोड़ रुपये जमा हैं जिन्हें कोई निकालने वाला नहीं है. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक यह राशि कई वजहों से डाकघरों से निकाली नहीं जा सकी है.

लिखित जवाब देते हुए संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने बताया कि डाकघर में जमा राशि का मुख्य कारण जमाकर्ताओं द्वारा पिछले काफी समय से धनराशि न निकाला जाना है. उन्होंने बताया कि इस तरह की धनराशि की निकासी के लिए सरकार ने नीति बनाई है.

डाकघरों, लोक भविष्य निधि आदि के बचत खातों का ब्यौरा मांगने वाले एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने यह बताया है. अक्सर जरुरी दस्तवेज और दावेदार की पुष्टी नही हो पाने के कारण डाकघरों के खातों में इस तरह की धनराशि पड़ी रह जाता है. कई बार खाताधारक की मौत हो जाने की वजह से भी पैसे अकाउंट में रह जाते है.

यह भी पढ़े- देश का सबसे बड़ा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आज से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

कई बार देखा गया है कि खाताधारक नॉमिनी के बारे में सही जानकारी नहीं देते या फिर कुछ खाताधारकों के नॉमिनी ही नहीं होने के कारण धनराशि नहीं निकल पाती. कई बार नॉमिनी को लेकर विवाद के चलते खातों से धनराशि निकलने में अड़चन आती है.

Share Now

\