दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, GPF पर बढ़ी ब्याज दरें

त्योहारों के मौसम से पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. GPF दरों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

GPF पर बढ़ी ब्याज दरें (Photo Credit- Facebook)

त्योहारों के मौसम से पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. GPF दरों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ोतरी अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के लिए लागू होगी. अभी GPF पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है. इससे पहले सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की दरें में भी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

GPF की नई दर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 के लिए लागू होगी. ये ब्याज की दर सरकारी कर्मचारियों के फंड पर लागू होती है. इसमें जीपीएफ के अलावा ऑल इंडिया सर्विस प्रोविडेंट फंड, स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड, डिफेंस सर्विसेस जीपीएफ और आर्म्ड फोर्स पर्सनल प्रोविडेंट फंड शामिल होते हैं.

सरकार द्वारा GPF बढ़ाए जाने का फायदा लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. जीपीएफ या जनरल प्रोविडंट फंड एक प्रोविडंट फंड खाता होता है जिसे सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही खुलवा सकते हैं. एक सरकारी कर्मचारी इस खाते में अपने वेतन का एक निश्चित फीसदी योगदान करके फंड का सदस्य बन सकते हैं. यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को दिया बड़ा तोहफा, अब नहीं होगी टिकट की टेंशन

रिटायरमेंट के बाद मिलता है GPF

इस खाते में जमा राशि का भुगतान आम तौर पर कर्मचारी की सेवानिवृत्ति रिटायरमेंट के बाद किया जाता है. इस फंड में जमा रकम आयकर की धारा 80सी के अंतर्गत टैक्स छूट के दायरे में आती है. जीपीएफ खाते में जमा रकम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है.

Share Now

\