Uttar Pradesh Shining: उत्तर प्रदेश में योगी की दूसरी बार सरकार बनने पर तेजी के साथ युवाओ को रोजगार देने को लेकर काम कर रही है, इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल यानी रविवार को गोरखपुर दौरे पर है, जहां पर मुख्यमंत्री गीडा में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट (Integrated steel Plant) का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार यह प्लांट शुरू होने के बाद 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 5,000 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. जिससे उन्हें अपने ही राज्य में कम मिलेगा और दूसरे राज्य में काम की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा.
इस प्लांट को शुरू करने को लेकर गीडा की तरफ से एएल-2 सेक्टर-23 में आवंटित 82 एकड़ क्षेत्रफल में फैले और 550 करोड़ रुपये के निवेश हुआ था. जिस प्लांट को शुरू करने को लेकर इसकी स्थापना का कार्य 2020 में शुरू हुआ था. इसमें टीएमएक्स (थरमैक्स पॉवर्ड) सरिया का उत्पादन शुरू हो चुका है. इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता तीन लाख टन प्रति वर्ष की है. यहां 30 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी. अंकुर उद्योग लिमिटेड ने प्लांट के विस्तार के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किया है. यह भी पढ़े: Apple iPhone 16 To Be Manufactured In UP: यूपी में 2,800 करोड़ में लगेगी एप्पल की फैक्ट्री, iPhone 16 का होगा निर्माण, युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार
Tweet:
Gorakhpur
CM Yogi to inaugurate Ankur Udyog's integrated steel plant in GIDA tomorrow:
Area ~ 82 acres
Capacity ~ 3 lakh tonnes yearly
Investment ~ Rs 550 Cr
Employment ~ 2000 direct + 5000 indirect
Proposal for this plant came in 2020 ~ operationalized in just 36 months pic.twitter.com/s6rSQ9ygGa
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) March 11, 2023
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के उद्घाटन से पहले शुक्रवार रात नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री के रूट का निरीक्षण किया. रतन सिंह चौराहे से हड़हवा फाटक होते हुए हुमायूंपुर, गोरखनाथ थाना पहुंचे नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, बेसहारा पशुओं को देखा. निरिक्षण के बाद सफाई और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिए.