Gopal Singh Rawat Resignation: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका, हरीश रावत के करीबी गोपाल सिंह रावत का पार्टी से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस में एक के बाद एक इस्तीफों का दौर चल रहा है. अब कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है.

Harish Rawat

देहरादून, 14 मार्च : लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस में एक के बाद एक इस्तीफों का दौर चल रहा है. अब कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है.

गोपाल रावत जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद कांग्रेस पार्टी में बिखराव आने लगा है. गोपाल सिंह रावत ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal की मंत्री शशि पांजा का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा – आज के न्यूज़पेपर्स पीएम मोदी के झूठे बयान और भ्रामक दावों से भरे पड़े हैं -Video

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेतृत्व में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के विकास से लिए कार्य कर रहे हैं उससे मैं प्रभावित हुआ है. माना जा रहा है कि जल्द ही गोपाल सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

Share Now

\