Children's Day 2018: गूगल ने इस खास अंदाज में दी बाल दिवस की बधाई, दिखाया बच्चों के सपनों का असीमित आकाश
गूगल ने इस खास अंदाज में दी बाल दिवस की बधाई (Photo Credit-Google)

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले (बाल दिवस) चिल्ड्रन डे के मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है. गूगल ने बच्चों के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए विशेष तरह का डूडल बनाकर बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और चाचा नेहरू को याद किया. आज के इस चिल्ड्रन डे के खास डूडल में बच्चों की खोजी प्रवृत्ति को दर्शाया गया है. इसमें एक बच्ची टेलिस्कोप की मदद से अंतरिक्ष में देख रही है. जिसे वहां ग्रह, आकाशगंगा और सैटलाइट दिख रहे हैं.

सबसे खास बात ये है कि इस गूगल डूडल को मुंबई के एक छात्र ने बनाया है जो ‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता के विजेता हैं. इस साल की थीम थी ‘आपको क्या प्रेरित करता है’. इसमें कक्षा एक से 10 तक के देश भर के 75,000 बच्चों ने भाग लिया और इनमें से 55 फीसदी से ज्यादा एंट्री विशाखापत्तनम, भोपाल, जबलपुर, बरेली, कोट्टायम और भुवनेश्वर समेत छोटे शहरों से भेजी गई थी.

गूगल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता पिंगला राहुल ने डूडल के साथ अंतरिक्ष अन्वेषण के साथ अपना आकर्षण दिखाया. डूडल में एक बच्चे को टेलिस्कोप का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. इस बच्चे की निगाहें टेलिस्कोप के जरिए अंतरिक्ष की ओर टिकी हैं. गूगल ने अपने डूडल पर बड़े ही शानदार तरीके से ग्रह, चांद, तारे और सैटेलाइट को दिखाया है.

बाल दिवस दुनिया भर में सेलिब्रेट होता है, लेकिन सभी देशों में यह अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत में इसे सेलिब्रेट करने की तारीख 14 नवंबर चाचा नेहरु के जन्मदिन के दिन है. पंडित नेहरु के जन्मदिन की तारीख को इस लिए बाल दिवस के लिए चुना गया क्यों कि उन्हें बच्चे बहुत प्रिय थे. बच्चे उन्हें चाचा नेहरु कह कर पुकारते थे.