Mumbai Lake Water Level: गुड न्यूज, महाराष्ट्र में बारिश से मुंबई की सातों झीलों का जलस्तर 13.19% तक पहुंचा, पानी संकट से राहत की उम्मीद
(Photo Credits WC)

Mumbai Lake Water Level: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर है. महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के चलते शहर को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का जलस्तर बढ़कर 13.19% तक पहुंच गया है. जबकि कल तक यह आंकड़ा 10.19% था. लगातार हो रही बारिश का असर अब जल स्रोतों पर साफ़ दिखाई देने लगा है.

पिछले 24 घंटों में जलस्तर में लगभग 3% की बढ़ोतरी

BMC जल विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जलस्तर में लगभग 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मानसून की यह शुरुआत मुंबई के पानी संकट को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है. यह भी पढ़े: Mumbai Lake Water Level: महाराष्ट्र में बारिश से राहत! मुंबई की सातों झीलों का जल स्तर 9.78 फीसदी बढ़ा

 17 जून को जलस्तर 9.78%  था

एक दिन पहले यानी मंगलवार, 17 जून को जलस्तर 9.78% था, जो बुधवार को बढ़कर 10.19% हुआ और अब ताजा आंकड़ों के अनुसार यह 13.19% तक पहुंच चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि इसी तरह बारिश जारी रही, तो आने वाले दिनों में मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलें जल्द ही पूरी क्षमता से भर जाएंगी.

मुंबई को इन सात झीलों से होती है जलापूर्ति:

  1. तुलसी

  2. विहार

  3. मॉडक सागर

  4. तानसा

  5. अपर वैतरणा

  6. मध्य वैतरणा

  7. भातसा

    बीएमसी की अपील

बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और जब तक झीलें पूरी तरह नहीं भर जातीं, तब तक पानी की बर्बादी से बचें.