Mukhyamantri Yojana Doot: गांव के युवाओं के लिए खुशखबर! शिंदे सरकार देगी 50 हजार लोगों को नौकरी, कैसे और कहां करना है आवेदन, जाने पूरी डिटेल्स
राज्य में शिंदे सरकार की ओर से योजनादुत इस पद के लिए 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है. इसके लिए कैसे आवेदन करने है और कौन इसके लिए पात्र होंगे , इसकी जानकारी विस्तार से जाने.
Mukhyamantri Yojana Doot: राज्य में शिंदे सरकार की ओर से योजनादुत इस पद के लिए 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है. महाराष्ट्र सरकार ने मेगा भर्ती शुरू की है. इस योजना से योजनादूत चुने जाएंगे. अगर आपको भी नौकरी की जरुरत है तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.
योजनादूत का मतलब क्या है
योजनादूत ये पद का नाम है. इन पदों के लिए गांव-गांव में युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को सरकार की ओर से हर महीने 10 हजार रुपए का मानधन दिया जाएगा. ये नियुक्ति 6 महीने के लिए की जाएगी. छह महीने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
योजनादूत को क्या काम करना होगा
इस योजना में नियुक्त लोगों को सरकार ने नागरिकों के लिए जो योजनाओं को शुरू किया है , उसकी जानकारी घर -घर पहुंचानी होगी. गांव के लोगों को इन योजनाओं का लाभ किस तरह से दिया जाएं , इसकी तरफ ध्यान देना होगा. घर -घर तक जाकर लोगों को इसकी जानकारी देने से लेकर उनको लाभ मिलने तक उनकी मदद करनी होगी.
आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट कौनसे लगेंगे
आधार कार्ड
रहिवासी प्रमाणपत्र
ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
एमएससीआईटी का सर्टिफिकेट
कैसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको mahayojanadoot.org इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन की अंतिम तिथि
इस योजना के तहत आवेदन करने की आखरी तारीख 13 सितंबर 2024 है.