Coronavirus: राजधानी दिल्ली में फिलहाल थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी नया मामला
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की भयावकता को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के लिए सख्ती से नियमों का पालन किया है, जिसका असर भी प्रदेश में दिख रहा है. जी हां राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) की भयावकता को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के लिए सख्ती से नियमों का पालन किया है, जिसका असर भी प्रदेश में दिख रहा है. जी हां राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि सूबे में सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है. राजधानी में अघोषित कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
वहीं देर रात पुलिस ने आस-पास से जुड़ने वाली अन्य राज्यों की सीमाओं को पूरी तरह से सिल कर दिया है. सूबे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना कर्फ्यू पास वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सोमवार को यह आदेश जारी किया था.
बता दें कि मंगलवार यानि आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 471 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों के मौत की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का देश में प्रकोप: COVID-19 से अब तक 9 की मौत, भारत में पीड़ितों की संख्या हुई 471
इस दर्दनाक हादसे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है.