Gomti Riverfront Project: सीबीआई की टीम ने यूपी में 40 जगहों पर की छापेमारी
जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, एजेंसी की कई टीमें उत्तर प्रदेश में 40 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ले रही हैं. सूत्र ने कहा कि सीबीआई द्वारा परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक नया मामला दर्ज करने के बाद तलाशी ली जा रही है.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को एक व्यापक कार्रवाई करते हुए गोमती रिवरफ्रंट परियोजना (Gomti Riverfront Project) में कथित अनियमितताओं में दर्ज एक नए मामले के संबंध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारकर (Raided) तलाशी ली. जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, एजेंसी की कई टीमें उत्तर प्रदेश में 40 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ले रही हैं. सूत्र ने कहा कि सीबीआई द्वारा परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक नया मामला दर्ज करने के बाद तलाशी ली जा रही है. CBI Raid: सरकारी विभागों पर सीबीआई का एक्शन, 100 स्थानों पर छापे मारे
उन्होंने कहा कि आगरा में भी तलाशी चल रही है. इस मामले में दर्ज की गई यह दूसरी प्राथमिकी है. गोमती रिवरफ्रंट परियोजना अखिलेश यादव सरकार के तहत एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी.
सीबीआई ने 30 नवंबर, 2017 को मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही थी. यह आरोप लगाया गया है कि 1,513 करोड़ रुपये की गोमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना में व्यापक अनियमितताएं की गई थीं.