Gold Price Today Fall: सोना खरीदने वाले लोगों ने लिए खुशखबरी! आज फिर से गोल्ड के दाम गिरे
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Gold Price Today Fall: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सोना खरीदने वाले के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं. क्योंकि एक दिन पहले गुरुवार को सोना गिरावट के साथ 46,120 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं आज यानी शुक्रवार को सोना गिरावट के साथ 46,090 रुपये पर खुला. वहीं चांदी (Silver) में महंगी हुई हैं. गुरुवार को जहां चांदी 61,077 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. वहीं आज करीब 91 रुपये की बढ़त के साथ 61,168 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है. यह भी पढ़े: Gold Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का भाव

सोने की कीमत में अब तक पिछले कुछ महीने से देखो तो कुछ पैसों के गिरावट के साथ ही सोना 46,090 हजार पहुंच चुका है. जो सोना अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था. वहीं सोना अब 46,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है. इस तरह सोने की कीमत अब तक 9 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुकी हैं.

सोने की कीमत में अब तक जिस तरह से गिरावट आई है. ऐसे में अगर किसी के घर में  कुछ महीने बाद शादी हैं और जेवर बनवाने के लिए  सोना और चांदी खरीदना है तो आपके लिए  यह सही समय हैं. आप यही अभी सोना खरीदते हैं तो आपके कुछ पैसे बच जाएंगे. यदि आप अभी नहीं खरीदकर बाद में खरीदना चाहेंगे और सोना एक बार फिर से महंगा हुआ तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.