गोवा: बदला लेने के चक्कर में युवती ने फैलाई होटल में बम की झूठी अफवाह, हुई गिरफ्तार
एक 23 साल की मुंबई की युवती अपने दोस्त के साथ गोवा घूमने गई थी. युवती का नाम रंगोली पटेल है और वो मुंबई मालाड की रहनेवाली है. वो कलंगुट बीच पर होटल में अपने दोस्त के साथ रुकी हुई थी...
गोवा: एक 23 साल की मुंबई की युवती अपने दोस्त के साथ गोवा घूमने गई थी. युवती का नाम रंगोली पटेल है और वो मुंबई मालाड की रहनेवाली है. वो कलंगुट बीच पर होटल में अपने दोस्त के साथ रुकी हुई थी. वहां होटल में वेटर से कहा सुनी से गुस्साई युवती ने बदला लेने के चक्कर में बम की झूठी खबर फैला दी. कलंगुट पुलिस इंस्पेक्टर दलवी ने बताया कि लड़की और उसका दोस्त दोनों रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए. वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. लड़की के दोस्त ने बहुत ज्यादा ड्रिंक की थी. दोनों को झगड़ते हुए देखकर वेटर ने बीच में इंटरफियर किया. वेटर ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मारपीट करने की ठान ली थी. जिसके बाद वेटर ने उन्हें रेस्टोरेंट से चले जाने के लिए कहा.
दोनों रेस्टोरेंट से चले गए और अपने बीच के झगड़े सुलझाने के बाद. वेटर को सबक सिखाने की ठानी. युवती ने रात 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया और कहा कि होटल में बम है. इस खबर के बाद होटल में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वैड, बम डिस्पोजल स्क्वैड और डॉग स्निफर स्क्वैड को बुलाया गया. देश में आतंकी हमले के बाद काफी तनावपूर्ण माहौल चल रहा था. जिसे ध्यान में रखकर पुलिस किसी भी सिचुएशन से लड़ने को तैयार थी. पुलिस को कॉल करने के बाद युवती ने अपना फोन फ्लाइट मोड पर रख दिया था.
पुलिस ने मोबाइल नंबर डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कॉल कर बम की झूठी जानकारी देने की बात कबूल कर ली. मापुसा ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ने आरोपी युवती की बेल रिजेक्ट कर दी और उसे दो दिन की ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया.