
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)
गोवा: रविवार को कोरगाव गांव के भटवाड़ी के जंगलों में एक विदेशी नागरिक का क्षत-विक्षत शव मिला है. उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक शोभित डी सक्सेना ने बताया कि मृतक के दोस्तों को शव मिलने की सूचना दे दी गई है. इससे पहले उत्तरी गोवा में 30 अगस्त 2019 को एक 66 वर्षीय आयरिश महिला अपने किराए के फ्लैट में मृत पाई गई थी.
Goa | Decomposed body of a foreign national was found in the jungles of Bhatwadi in Corgao village on Sunday. Friends of the deceased were informed and called for further details: Shobhit D Saxena, Superintendent of Police, North Goa
— ANI (@ANI) April 10, 2022