मनोहर पर्रिकर निधन: सोमवार शाम को होगा अंतिम संस्कार, लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: PTI)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar parrikar) कैंसर की बीमारी से लंबे समय से जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया है. उनके निधन के बाद सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार करने से पहले उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में दोनों जगहों पर रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें.

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर का निधन: GBSHSE ने सोमवार को होने वाले HSSC के पेपर को टाला, ये है नई तारीख

बता दें कि मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं पर्रिकर के अंतिम संस्कार में विपक्ष के भी कुछ नेता शामिल होने वाले है.