गोवा में BJP के लिए संकट भरा दौर, क्या गिर सकती है पर्रिकर सरकार?

गौरतलब हो कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद गोवा पहुंच गए हैं. वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Photo Credit: IANS )

पणजी. गोवा में बीजेपी की मुसीबत बढ़ती जा रही है. सीएम मनोहर पर्रिकर के बार-बार बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर सहयोगी भी सरकार से नाराज हो गए हैं. वहीं सूबे की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कामकाज पर असर का हवाला देकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रही है. रविवार को पर्रिकर एक विशेष विमान से दोपहर को नई दिल्ली से अपने गृहराज्य लौट आए. वहीं दूसरी तरफ गोवा में भारतीय जनता पार्टी की कोर समिति सोमवार को बैठक कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेगी.

बता दें कि गोवा फॉरवर्ड के उपाध्यक्ष ट्राजनो डिमेलो ने राज्य में मछली माफिया का खुला समर्थन करने के लिए बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबी बीमारी के बीच बीजेपी नेतृत्व वाला गठबंधन अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष कर रहा है, वहीं मछलियों में फॉर्मलिन मिलाने से संबंधित एक विवाद सरकार को लगातार परेशान किए हुए है, खासतौर से बीजेपी के सहयोगी गोवा फॉरवर्ड को.

यह भी पढ़ें:- गोवा को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री

गोवा लौटे मनोहर पर्रिकर

गौरतलब हो कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद गोवा पहुंच गए हैं. वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं. पर्रिकर एक विशेष उड़ान से गोवा पहुंचकर सीधे अपने निजी निवास पहुंचे, जहां एक सरकारी एंबुलेंस व एक चिकित्सा दल को तैयार रखा गया था.

मनोहर पर्रिकर को पिछले माह 15 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में पिछले सात महीनों से चक्कर लगा रहे थे.

पर्रिकर ने शुक्रवार को एम्स में अपने कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एक बैठक भी की थी.

Share Now

\