कोरोनो वायरस (Corona virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोवा सरकार ने कहा है कि पर्यटकों को 31 मार्च से पहले गोवा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि COVID-19 के मद्देनजर समुद्र तट, रेस्तरां और कई सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे. वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए 'महामारी' से बचने के लिए भारत की सरकार युद्धस्तर की तैयारियां कर रही है. यही नहीं जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फराओ ने रविवार को सभी चर्चों में सामूहिक प्रार्थना सभा को रद्द कर दिया है.
अभी तक गोवा में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. यही कारण है कि गोवा की सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है. गोवा में अगले आदेश तक शादियों सहित निजी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. गोवा के अलावा भारत के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 283 से ज्यादा हो गई है जिसमें 65 नए मामले शामिल हैं.
Goa Chief Minister Pramod Sawant: Tourists should not come to Goa before March 31. Beaches, restaurants and many public places will remain closed, in wake of #COVID19. (File pic) pic.twitter.com/OD61s3tmkv
— ANI (@ANI) March 21, 2020
भारत में एक ही दिन में सबसे ज्यादा मामला जिन राज्यों से सामने आया है, उनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं. कोरोना वायरस ने उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह को भी अपना शिकार बना लिया है. गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़भाड़ कम करने को लेकर कई राज्यों में वहां की सरकार ने एहतियातन राज्य के सभी रेस्तरां, होटलों के बैंक्वेट हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं