गोवा: बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर चार महीने बाद पहुंचे सचिवालय, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए स्वागत में नारे
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ( CM Manohar Parrikar) लम्बे समय से बीमार चल रहे है. जिसके चलते वे पिछले चार महीनों से मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं आ रहे थे. लेकिन नए वर्ष के अवसर पर उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय पहुंचे. जहां पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (CM Manohar Parrikar) लम्बे समय से बीमार चल रहे है. जिसके चलते वे पिछले चार महीनों से मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं आ रहे थे. लेकिन नए वर्ष के अवसर पर उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय पहुंचे. जहां पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. 63 वर्षीय मनोहर पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण लंबे समय से कार्यालय नहीं आ पा रहे थे.
सीएम मनोहर पर्रिकर इससे पहले वह उपचार के लिए मुंबई जाने से पहले अगस्त 2018 को कार्यालय आए थे. खबरों ने अनुसार मुख्यमंत्री परिकर चिकित्सकीय उपकरण के साथ सुबह करीब पौने 11 बजे सचिवालय के मुख्य द्वार पर अपनी कार से उतरे और लोगों को देखकर मुस्कुराते हुए सचिवालय में जाने लगे. जिसके बाद वहां पर पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम पर्रिकर के सचिवालय पहुंचने पर लोगों ने उनके स्वागत में नारे लगाए. वहीं अपने कार्यालय के अंदर पहुंचने के बाद भी वहां पर मौजूद लोगों ने भी उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया यह भी पढ़े: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की बीमारी की जानकारी अब नहीं होगी सार्वजनिक, कोर्ट ने खारिज की याचिका
बता दें कि मनोहर पर्रिकर अग्नाशय नाम के कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का वे पिछले साल फरवरी से अपना इलाज करा रहे हैं. वो इलाज के लिए कुछ वक्त अमेरिका में भी रहे. उनका मुंबई और दिल्ली के एम्स में भी इलाज चला. एम्स से छुट्टी के बाद वो अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पर्रिकर एम्स से छुट्टी मिलने के बाद 14 अक्टूबर को गोवा लौट आए थे और तब से अपने घर पर हैं यहीं से वे सरकारी काम-काम को देख रहें है. पर्रिकर इसके पहले 16 दिसंबर को करीब दो महीने में पहली बार गोवा में एक पूल का निरीक्षण करते हुए सार्वजनिक तौर पर नजर आए थे.