Giriraj Singh on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के परिवार ने 50 साल तक भारत को लूटा- गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनावी भाषण पर सख्त ऐतराज जताते हुए उन्हें गांधी फैमिली का इतिहास याद दिलाया. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गौ माता को राज माता का दर्जा दिए जाने के फैसले की भी प्रशंसा की.

Credit -PTI

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनावी भाषण पर सख्त ऐतराज जताते हुए उन्हें गांधी फैमिली का इतिहास याद दिलाया. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गौ माता को राज माता का दर्जा दिए जाने के फैसले की भी प्रशंसा की.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने भाषणों में केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने उनके बयानों को 'दिमागी दिवालियापन' का नाम दिया. कहा कि राहुल गांधी दिमागी दिवालियापन के शिकार है. राहुल गांधी को गलतफहमी है कि उनके बयानों से मोदी की छवि खराब होगी. राहुल गांधी के परिवार ने 50 साल तक भारत को लूटा, उनके परिवार के शासन में कई घोटाले होते रहे हैं. वह ढंग की बात नहीं करते हैं, भारत से बाहर जाकर देश को गाली देते हैं, उन्हें यह कहने का क्या हक है?" यह भी पढ़ें : SC on Bulldozer Action: ‘हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, सभी के लिए दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे; बुलडोजर एक्शन पर रोक को बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट का बयान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी के 'नाच-गाने' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जो कहा गिरिराज ने उसका समर्थन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारत को, प्रभु श्री राम को भी गाली देते हैं. यह इनका स्वभाव सा बन गया है. दरअसल, राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को "नाच-गाना" कार्यक्रम बताया था. उनके इसी बयान पर सीएम योगी ने कहा था कि 'यह तो आपका परिवार जीवन भर करता रहा है.'

बेगूसराय सांसद ने महाराष्ट्र सरकार के गौ माता को राज माता का दर्जा दिए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे सनातन परिवार में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. गौ पूजन हमारा धर्म है, जैसे हम दीपावली और दुर्गा पूजा मनाते हैं, वैसे ही गाय पूजन भी हमारे धर्म का एक अंग है. दुर्भाग्य है कि इस देश में गाय काटने वाले भी वोट बैंक हैं. गाय को इस देश में माता का दर्जा दिया गया है, और महाराष्ट्र सरकार ने जो दर्जा दिया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. हमें उम्मीद है कि देश की अन्य सरकारें भी इसका सम्मान करेंगी."

Share Now

\