प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फीफा अध्यक्ष ने दिया यह खास गिफ्ट, देखें तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) जी-20 समिट में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच थे. वहां पर उन्होंने फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो ( Gianni Infantino) से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जियानी इंफैनटिनो (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) जी-20 समिट में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच थे. वहां पर उन्होंने फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो ( Gianni Infantino) से मुलाकात की. जियानी इंफैनटिनो ने नरेंद्र मोदी को एक फुटबॉल जर्सी गिफ्ट की. इस जर्सी के पीछे नरेंद्र मोदी का नाम छपा हुआ था. पीएम मोदी ने एक जियानी इंफैनटिनो के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके हाथ में उस फुटबॉल जर्सी को भी देखा जा सकता है.

पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "अर्जेंटीना आकर फुटबॉल के बारे में न सोचना असंभव है. अर्जेंटीना के खिलाड़ी भारत में भी काफी लोकप्रिय है. फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो ने मुझे यह जर्सी गिफ्ट की. मैं उनको शुक्रिया कहना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें:-  G-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के PM शिंजो आबे से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा-दोनों देशों से हमारा रिश्ता है बेहद खास

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बताया कि भारत साल 2022 में G20 शिखर सम्मेलन को होस्ट करेगा. वैसे तो साल 2022 में इटली को G20 समिट की मेजबानी करनी थी लेकिन पीएम मोदी की गुजारिश पर अब भारत को यह मौका मिला है. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि, "साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. उस विशेष वर्ष में, भारत जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व का स्वागत करने की उम्मीद करता है. विश्व की सबसे तेजी से उभरती, सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आइए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए."

Share Now

\