नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत में 24 तारीख की मध्यरात्री से ही लॉकडाउन है. इस बीच जहां देश के अलग- अलग राज्यों में मजदूर और दूसरे अन्य लोग फंसे हुए हैं. जो वे लोग किसी तरफ से अपने घरों तक जाने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे जहां पर फंसे हुए हैं वे भूखों ना रहा सके. इस लॉकडाउन से देश के अलग- अलग राज्यों में पढ़ने वाले छात्र भी फंसे हुए हैं. उन्हीं छात्रों में कुछ छात्र जम्मू-कश्मीर से भी है. जो इस लॉकडाउन के चलते देश के अलग- अलग राज्यों में पढ़ाई करने गए छात्र भी फंसे हुए हैं . जिन छात्रों को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने फोन पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात की है.
खबरों की माने तो कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने फोन पर बात कर गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि देश के अलग- अलग राज्यों में कश्मीर के छात्र जो दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने के लिए गए हैं. वे वहां पर फंस गए है. ऐसे में वे सरकार से चाहते हैं कि उन्हें या तो वहां से निकाला जाए या फिर हर संभव उनके खाने पीने की चीजों पर ध्यान दिया जाए. ताकि इस लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी भी चीजों की परेशानी ना होने पाए. क्योंकि उनके वहां पर फंसे होने से उनके परिवार वाले काफी चिंतित है. यह भी पढ़े: Coronavirus: केरल में COVID-19 से पहली मौत, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 20 हुआ
गुलाम नबी आजाद ने अमित शाह से फोन पर की बात:
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad spoke to Union Home Minister Amit Shah today over phone, regarding the Kashmiri students who are stuck in different states due to #CoronavirusLockdown imposed in the entire country. (File pics) pic.twitter.com/r7VWKVqpkV
— ANI (@ANI) March 28, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पीएम मोदी एक बड़ा फैसला लेते हुए 24 मार्च की मध्यरात्री के पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. ताकि इस महामारी से देश को बचाया जा सके. क्योंकि यह महामारी दूसरे अन्य देशों के साथ ही भारत में भी अपना पैर तेजी के साथ पसार रही है. यही वजह है कि इस महामारी के चलते देश में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमण से पीडितं लोगों का आंकड़ा बढ़कर 873 पहुंच गया है.