जम्मू-कश्मीर: उर्दू समाचार पत्र 'अफाक' के प्रकाशक मालिक गुलाम गिलानी कादरी को 1992 मामले के संबंध में किया गया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिला में एक उर्दू समाचार पत्र 'अफाक' के प्रकाशक मालिक गुलाम गिलानी कादरी को 1992 के एक मामले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर जिला में एक उर्दू समाचार पत्र के मालिक को उसके खिलाफ 1992 के एक मामले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार पत्र 'अफाक' के प्रकाशक गुलाम गिलानी कादरी (Ghulam Geelani Qadri) को यहां उनके आवास से सोमवार रात गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साल 1992 में कादरी और आठ अन्य पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : कश्मीरी टैक्सी चालक ने पर्यटक का बैग और कीमती सामान लौटाया

जेएके (जम्मू एंड कश्मीर) समाचार एजेंसी चलाने के दौरान उसकी गतिविधियों के कारण कादरी को गिरफ्तार किया गया. एजेंसी हालांकि अब बंद हो चुकी है. कादरी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस रिकॉर्ड में उसे 1992 से फरार दिखाया गया है.

Share Now

\