Ghaziabad Power House Fire Breaks: यूपी गेट के पास बिजलीघर में भीषण आग, 9 फायर टेंडरों ने पाया काबू
Credit-(Pixabay)

गाजियाबाद, 26 जुलाई : गाजियाबाद में बीती रात यूपी गेट के पास एक बिजली घर में देर रात करीब 11:55 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर विभाग को सूचना दी गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत पड़ी. कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

फायर विभाग के अनुसार, आग एक बड़े ट्रांसफॉर्मर में लगी थी, जिसकी क्षमता 160 एमवीए और 50,000 लीटर तेल थी. आग की खबर मिलते ही वैशाली फायर स्टेशन से चार दमकल गाड़ियां और एक वाटर मिस्ट यूनिट तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, ट्रांसफॉर्मर में आग तेजी से फैल चुकी थी और बहुत भयानक हो गई थी. स्थिति को देखते हुए कोतवाली फायर स्टेशन से दो और साहिबाबाद से एक फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया. साथ ही, गौतमबुद्ध नगर जिले से भी एक अतिरिक्त दमकल गाड़ी मंगवाई गई. यह भी पढ़ें : Mumbai Airport Bomb Threat: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी, अलर्ट हुई पुलिस

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने दोनों ओर से होज पाइप फैलाकर और फोम की सहायता से आग पर नियंत्रण पाने का अभियान शुरू किया. करीब नौ दमकल गाड़ियों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि आग की विकरालता के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई और आस-पास के अन्य ट्रांसफॉर्मर भी सुरक्षित बचा लिए गए. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जाएगा.