Video: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर रील बनाना युवकों को पड़ा भारी, मामले में 5 गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने एलिवेटिड रोड पर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए, शराब पीते हुए हथियारों को लहराकर वीडियो बनाने वाले एवं हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं
गाजियाबाद, 6 फरवरी: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने एलिवेटिड रोड पर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए, शराब पीते हुए हथियारों को लहराकर वीडियो बनाने वाले एवं हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से एक फॉर्चयूनर गाड़ी, 2 राइफल .315 बोर, 7 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
5 फरवरी को थाना इंदिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत एलिवेटिड रोड़ पर फॉर्चयूनर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करते हुए शराब पीते हुए लोगों की जान को खतरे में डालकर हथियार लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो एवं इसके पश्चात इन्ही अभियुक्तों द्वारा नीतिखण्ड-1 मे जाकर .315 बोर राइफल से हर्ष फायरिंग करने का एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.उक्त दोनों वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से समाज मे भय का माहौल पैदा हुआ था. यह भी पढ़े: Video: गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर शराब पीते हुए युवकों ने रायफल के साथ किया डांस, हरकत में आई पुलिस; तलाश शुरू
Video:
उक्त दोनों वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए थे. दोनों मामलों में वीडियो के आधार पर जब जांच की गई अभियुक्त राजा चौधरी का नाम सामने आया. जिसको थाना इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से फॉर्चयूनर गाडी बरामद की. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपने साथ पांच अन्य लोगो के संलिप्त होने की बात बताई.
वीडियो मे हथियारो के विषय मे पूछताछ करने पर इसने बताया कि गाजियाबाद मे इसके दो जिम 24 फिटनेस रामलीला मैदान के सामने कविनगर व 24 फिटनेस चिरंजीव बिहार मे है जिनकी सुरक्षा मे लगे गार्ड लगे हैं. जिनमें 1 संतोष ठाकुर 2 अरुण चौहान है. जिनके पास .315 बोर की राइफल है. जिसको समाज मे धौंस बनाने के लिए अपने साथ ही लेकर चलता है. ये दोनो गार्ड वीआईपी सिक्योरिटी कम्पनी, गाजियाबाद के द्वारा इनके यहां मासिक वेतन पर नियुक्त किये गये हैं.
राजा चौधरी से पूछताछ के आधार पर तत्काल पांच टीमो का गठन किया गया. इन्ही पांच टीमो के द्वारा तकनीकी/सर्विलांस/मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश करते हुए वीडियो वायरल करने के 12 घण्टे के अंदर ही अन्य 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
हर्ष फायरिंग मे तथा एलिवेटिड रोड पर वीडियो बनाने मे प्रयुक्त गार्ड संतोष ठाकुर व अरुण चौहान की राइफल के लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट पुलिस ने भेज दी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभियुक्त 1.राजा चौधरी (गाड़ी स्वामी), 2. रोहित सेठी, 3. आकाश सिरोही, 4. संतोष ठाकुर (गार्ड), 5. अरुण चौहान (गार्ड) को गिरफ्तार किया है.
Tags
संबंधित खबरें
Pan Masala Seized In Sambhajinagar: संभाजीनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 72 लाख रूपए का गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त
Kurla Shocker: बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती थी मां इसलिए छोटी बेटी ने चौकू से गोदकर की हत्या, किया आत्मसमर्पण
Viral Video: मां शेरनी को पुकारने के लिए नन्हे शेर ने लगाई ऐसी दहाड़, क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
छतरी की तरह पंख फैलाकर अपनी फैमिली को बारिश से बचाता दिखा पक्षी, आपका दिल जीत लेगा यह Viral Video
Categories
- देश
-
विदेश
्यार करती थी मां इसलिए छोटी बेटी ने चौकू से गोदकर की हत्या, किया आत्मसमर्पण" class="mb1">
Kurla Shocker: बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती थी मां इसलिए छोटी बेटी ने चौकू से गोदकर की हत्या, किया आत्मसमर्पण
Viral Video: मां शेरनी को पुकारने के लिए नन्हे शेर ने लगाई ऐसी दहाड़, क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
छतरी की तरह पंख फैलाकर अपनी फैमिली को बारिश से बचाता दिखा पक्षी, आपका दिल जीत लेगा यह Viral Video