उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने शख्त फैसलों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता के मामले उनका वही कड़ा एक्शन सामने आया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की सरकार इस कृत्य में शामिल तबलीगी जमात के लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का फैसला लिया है. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं. जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं. इससे पहले ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने आदेश जारी कर के साफ कर दिया है कि राज्य में किसी भी डॉक्टर और पुलिस कर्मी पर अगर हमला होता है तो वह गुनहगार को छोड़ेंगे नहीं.
वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने निर्देश दिया है कि क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी ज़मात कार्यक्रम में शामिल लोगों के इलाज और सुरक्षा में महिला स्वास्थ्य कर्मी और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा. MMG अस्पताल स्टाफ ने कार्यक्रम में शामिल लोगों के नर्सों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की थी. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और उसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से जंग: CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, पुलिसवालों पर हमला करने वालों के खिलाफ होगी NSA के तहत कड़ी कार्रवाई.
ANI का ट्वीट:-
UP Govt has directed that women health workers & women police personnel will not be deployed to treat and provide security to Tablighi Jamaat attendees placed under quarantine, after Ghaziabad's MMG Hospital staff complained that Tablighi Jamaat attendees misbehaved with nurses.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2020
ANI का ट्वीट:-
ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है।इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं- नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) pic.twitter.com/yNrqeCNa8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
जानें क्या हुआ था गाजियाबाद में?
बता दें कि निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात कई लोग उत्तर प्रदेश में भी मिले हैं. जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. लेकिन इस दौरान इलाज में सहयोग करने के बजाय उन्होंने वहां तैनात स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने स्टाफ नर्स के सामने अश्लील गाने सुनते और गंदे-गंदे इशारे करने लगे. इतना ही नहीं डॉक्टरों और नर्सों से वो लोग बीड़ी और सिगरेट की डिमांड भी किया. जिसके बाद वहां के स्टाफ ने उनकी शिकायत की और मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद सरकार हरकत में आ गई.