Ghaziabad: गाजियाबाद में फूड कैफे के अंदर चल रहा था अवैध बार
Delhi Police (Photo: IANS Twitter)

गाजियाबाद, 17 जनवरी : गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में यहां एक फूड कैफे के अंदर चल रहे अवैध बार का पता लगाया. बिना अनुमति के बार चल रहा था और यहां ग्राहकों को विदेशी ब्रांड की शराब परोसी जा रही थी, इसके अलावा रूसी लड़कियों को बार में नर्तकियों के रूप में नियुक्त किया जाता था. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी राज नगर स्थित टासा रेस्टोरेंट के अंदर अवैध रूप से बार चल रहा था.

पुलिस और आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा तो पाया कि, उसके पास बार चलाने का लाइसेंस नहीं है. सूत्रों की माने तो बार संचालक संयम कोहली खुद को भाजपा युवा मोर्चा नगर इकाई का कोषाध्यक्ष बताता है. सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ संयम कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: स्थानीय लोगों ने मंदिर पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने वाले भीम आर्मी नेता की गिरफ्तारी की मांग की

आबकारी विभाग के मुताबिक छापेमारी के दौरान बार में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी. विभाग ने मौके से शराब की कई बोतलें बरामद की, जिसके बाद अवैध बार के संचालक श्याम लाल के पुत्र संयम कोहली के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.