UP: गाजियाबाद में कॉकटेल पार्टी में मारपीट, डीजे बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा, 9 गिरफ्तार

डीसीपी रवि कुमार ने बताया, ग्रैंड आईआरएस में रात दो बजे शादी की एक कॉकलेट पार्टी चल रही थी. पार्टी में मौजूद लोगों ने देर रात डीजे बजाने की मांग की. इस पर होटल मालिक ने आपत्ति जताई. इसी बात पर विवाद बढ़ा. जिसके बाद होटल के 15-20 लड़कों ने पार्टी सेलिब्रेट करने आए लोगों से लाठी-डंडों के साथ मारपीट की.

UP: गाजियाबाद में कॉकटेल पार्टी में मारपीट, डीजे बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा, 9 गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक होटल (Hotel) में शादी समारोह की कॉकटेल पार्टी में मारपीट हो गई. आधी रात को मेहमानों ने डीजे (DJ) बजाने को कहा तो होटल स्टाफ ने साफ मना कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. होटल के बाउंसरों व स्टाफ ने कार्यक्रम में आए महिला-पुरुषों को जमकर पीटा. घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना मसूरी क्षेत्र स्थित होटल द ग्रैंड आईआरएस (Hotel The Grand IRS) की है. बताया जा रहा है कि ये होटल भाजपा (BJP) नेता का है. यहां शनिवार सुबह हल्दी का प्रोग्राम और शाम को कॉकटेल पार्टी थी.

इस घटना से जुड़े 2 वीडियो सामने आए हैं. इसमें आपस में खूब लाठी-डंडे चलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ महिला-पुरुष जमीन पर गिरे हुए हैं. खून की बूंदें भी दिखाई दे रही हैं. एक वीडियो में महिला-पुरुषों ने खुद को एक कमरे में बंद किया हुआ है. इस कमरे के बाहर दर्जनों युवक खड़े हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. Manish Sisodia Arrested: शराब घोटाला मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP बोली- 'अगला नंबर केजरीवाल का'

वीडियो देखने से स्पष्ट है कि कार्यक्रम में घंटों तक तांडव मचा. इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं. इसमें एक महिला को गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मंडपों में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाने की परमिशन है. दिन में हल्दी के बाद यहां रात में कॉकटेल पार्टी चल रही थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉकटेल पार्टी के लिए आबकारी विभाग से परमिशन ली गई थी या नहीं.

बता दें कि इसकी परमिशन स्वयं कार्यक्रम आयोजक को लेनी पड़ती है. हालांकि इसमें भी होटल मालिक शराब तभी सर्व करने की अनुमति देता है, जब आबकारी विभाग से कार्यक्रम आयोजक को एक दिन का लाइसेंस मिल जाता है.

डीसीपी रवि कुमार ने बताया, ग्रैंड आईआरएस में रात दो बजे शादी की एक कॉकलेट पार्टी चल रही थी. पार्टी में मौजूद लोगों ने देर रात डीजे बजाने की मांग की. इस पर होटल मालिक ने आपत्ति जताई. इसी बात पर विवाद बढ़ा. जिसके बाद होटल के 15-20 लड़कों ने पार्टी सेलिब्रेट करने आए लोगों से लाठी-डंडों के साथ मारपीट की. वीडियो के आधार पर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


संबंधित खबरें

Actress Ruchi Gujar Files FIR Against Film Producer: रुचि गुज्जर ने फिल्म प्रोड्यूसर पर दर्ज कराई FIR, 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी और धमकी का आरोप

Ghaziabad Power House Fire Breaks: यूपी गेट के पास बिजलीघर में भीषण आग, 9 फायर टेंडरों ने पाया काबू

Mumbai: एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर, जांच शुरू

CG Police Expense Scam: क्या छत्तीसगढ़ पुलिस के पास सरकारी गाड़ियां नहीं हैं? 5 जिलों में दौड़ा दी किराए की 56 हजार गाड़ियां, ₹135 करोड़ का भरा बिल

\