उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं इस घटना के बाद गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुगृह राशि और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है

गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी हुआ यह हादसा (Photo: IANS)

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में रविवार को एक पांच मंजिला इमारत के ताश के पत्तो की तरह ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबने के कारण आठ अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर इमारत के कार्य को अंतिम रूप दे रहे थे. वहीं इस घटना अभी बचाव कार्य एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की तरफ से जारी है.

वहीं इस घटना के बाद गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुगृह राशि और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा घटना के बाद परिवार समेत भागे बिल्डर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो इमारतें ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस मलबे में अभी भी कई लोगों  के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ (NDRF) की चार टीम राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं. मलबे से लोगों को निकालने में स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई. जिसके बाद बिल्डर गौरीशंकर दुबे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\