Quaisar Khalid ACB Summons: घाटकोपर होर्डिंग मामले में निलंबित IPS अधिकारी क़ैसर ख़ालिद की बढ़ी मुश्किलें, पैसों के लेन देन मामले में ACB ने भेजा समन
(Photo Credits FB)

Quaisar Khalid ACB Summons:  घाटकोपर होर्डिंग मामले में निलंबित IPS अधिकारी क़ैसर ख़ालिद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ब्यूरो (एसीबी) ने सस्पेंडेड आईपीएस अधिकारी को समन भेजा है. यह समन महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी रश्मि शुक्ला (DGP Rashmi Shukla)  के कार्यालय द्वारा भ्रष्टाचार मामले में भेजी भेजी गई शिकायत के करीब छह महीने बाद समन भेजा गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

शिकायत में पैसों का लेनदेन का जिक्र

एसीबी द्वारा भेजे गए सामन में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने क़ैसर ख़ालिद को 30 लाख रूपये कैश और उनके अमेरिका यात्रा के लिए अतिरिक्त $8,000 का खर्च उठाया. पुलिस में क़ैसर ख़ालिद के खिलाफ यह शिकायत 7 मई 2024 को दर्ज की गई थी, जो घाटकोपर होर्डिंग घटना के ठीक कुछ दिन पहले थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

शिकायतकर्ता  ने DGP ऑफिस में दी थी शिकायत

यह शिकायत मुंबई के साकिनाका में रहने वाले  एक निवासी ने DGP कार्यालय में  की थी. शिकायत के अनुसार कैसर खालिद ने रेलवे कमिश्नर के पद का दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता से 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. शिकायतकर्ता का कहना है कि खालिद ने दादर तिलक ब्रिज, दादर रेलवे पुलिस कॉलोनी या घाटकोपर के रेलवे परिसर में होर्डिंग कांट्रैक्ट देने का आश्वासन दिया था और इसके बदले में राशि नकद प्राप्त की. बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपये खालिद के आवास पर पहुंचाए गए, जबकि 20 लाख रुपये शिवाजी नगर में अरशद खान को नकद दिए गए, जो खालिद के करीबी सहयोगी और उसकी पत्नी की कंपनी में निदेशक हैं.

शिकायत में में पैसों के देन लेने का जिक्र

शिकायत में खालिद को दी गई राशि की तारीखों और राशि के बारे में बताया गे है, साथ ही व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से खालिद की अमेरिका यात्रा और उसकी खरीददारी के लिए 6000 डॉलर खर्च किए जाने की बात सामने आई है, साथ ही एक और 2000 डॉलर खालिद के कहने पर उसके परिवार के सदस्य को अमेरिका में ट्रांसफर किए गए. इन भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण, शिकायत को आगे की जांच के लिए एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दिया गया है.  जांच के लिए ही एसीबी ने निलंबित IPS अधिकारी को यह समन पूछताछ के लिए भेजा हैं.

घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 17 लोगों की मौत

मुंबई के घाटकोपर में 13 मई 2024 को धूल भरी आंधी के बीच पेट्रोल पंप पर लोहे का बड़ा होर्डिंग गिर गया था. जिस हादसे में 17 लोगों की जन गई थी. हादसे में 74 लोग घायल भी हुए थे. हादसे के बाद राज्य के गृह विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस समय के कमिश्नर रहे आईपीएस अधिकारी क़ैसर ख़ालिद को निलंबित कर दिया.