नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख (COAS) जनरल एम. एम. नरवणे दिनांक 05 से 08 जुलाई 2021 तक यूनाइटेड किंगडम और इटली की यात्रा पर रवाना हुए हैं. चार दिवसीय यात्रा के दौरान वह भारत से रक्षा सहयोग बढ़ाने के मकसद से इन देशों के अपने समकक्षों और वरिष्ठ सैन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.
पहले चरण में यूनाइटेड किंगडम पहुंचेंगे
यूनाइटेड किंगडम की यात्रा दो दिन (05 और 06 जुलाई 2021) के लिए निर्धारित है, जिसके दौरान सेना प्रमुख वहां के रक्षा सचिव, रक्षा प्रमुख, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे. वह सेना के विभिन्न फॉर्मेशन्स का भी दौरा करेंगे जहां वह आपसी हित के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे. यह भी पढ़े: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को करेंगे लद्दाख का दौरा, आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी होंगे साथ
General MM Naravane, Chief of Army Staff, proceeded on a four-day visit to the UK & Italy from July 5 to 8. During his visit, he will meet with his counterparts & senior military officers from both countries in order to further improve strategic & defence cooperation.
(File Pic) pic.twitter.com/l4nSeC8ghC
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 4, 2021
दूसरे चरण में जाएंगे इटली
अपने दौरे के दूसरे चरण (दिनांक 07 और 08 जुलाई, 2021) के दौरान सेना प्रमुख इटली के रक्षा प्रमुख यानी सीडीएस और सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे। इसके अतिरिक्त सेना प्रमुख प्रसिद्ध शहर कैसिनो में भारतीय सेना के स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे और रोम के सेचिंगोला में इतालवी सेना के काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्हें वहां के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.