नई दिल्ली:- जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (General Manoj Mukund Naravane) ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख (Chief of Army Staff) का कार्यभार संभाला. उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है. इसी के साथ ही जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आर्मी चीफ बनते ही वे दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल 13 लाख थल सैनिकों के मुखिया बन गए. जनरल मनोज नरवाने इससे पहले उप सेना प्रमुख रह चुके हैं. अपनी 37 वर्षों की सेवा में जनरल नरवाने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन तथा पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड में भी सेवा दे चुके हैं. मनोज नरवाने सितम्बर में सेना उप प्रमुख बनने से पहले सेना के ईस्टर्न कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है.
बता दें कि अपने 37 वर्षों के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का कमान संभाला और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंटरी ब्रिगेड का नेतृत्व किया था. वहीं रिटायर होने से पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि सेना कोई भी युद्ध लड़ने के लिए बेहतर रूप से तैयार और सुसज्जित है. इससे पहले, यह कहा गया था कि जनरल रावत मंगलवार दोपहर सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह एक जनवरी, 2020 को पदभार ग्रहण करेंगे. यह भी पढ़ें:- जनरल बिपिन रावत के पहले CDS बनने पर अमेरिका खुश, ट्वीट कर कहा- यह पद दोनों देश की सेनाओं के बीच अहम भूमिका निभाएगा.
General Manoj Mukund Naravane takes over as the 28th Chief of Army Staff, succeeding General Bipin Rawat. pic.twitter.com/ojJFCBIheA
— ANI (@ANI) December 31, 2019
देश के पहले सीडीएस बने बिपिन रावत
भारतीय सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुने गए हैं. जनरल रावत अब रक्षा मंत्रालय के प्रधान सैन्य सलाहकार और सैन्य मामलों के नए विभाग के प्रमुख होंगे. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निर्णायक प्रक्रिया की गोपनीयता हवाला देते हुए कहा, भारत के पहले सीडीएस की नियुक्ति की फाइल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार की सुबह अनुमोदित किया था. सरकार ने घोषणा की है कि रावत को सीडीएस नियुक्त किया गया है, वह 65 वर्ष की उम्र यानी 31 मार्च, 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे.













QuickLY