General Bipin Rawat Anniversary: 41 से अधिक वर्षों की अवधि के दौरान मिले कई वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Photo: PTI)

सेना में 41 से अधिक वर्षों की अवधि के दौरान, जनरल रावत को कई वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. सेना में अपने विशिष्ट करियर के दौरान, जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ इन्फैंट्री बटालियन, कश्मीर घाटी में एक इन्फैंट्री डिवीजन राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर और उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली. जनरल रावत ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की भी कमान संभाली थी. एक सेना कमांडर के रूप में उन्होंने पश्चिमी मोर्चे के साथ संचालन के एक थिएटर की कमान संभाली और थल सेनाध्यक्ष का पद संभालने से पहले उन्हें थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बता दें बिपिन रावत के पास अशांत इलाकों में लंबे समय तक काम करने का अनुभव रहा. भारतीय सेना में रहते उभरती चुनौतियों से निपटने, नॉर्थ में मिलिट्री फोर्स के पुनर्गठन, पश्चिमी फ्रंट पर लगातार जारी आतंकवाद व प्रॉक्सी वॉर और पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष के लिहाज से उन्हें सबसे सही विकल्प माना जाता था.

तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में हो गया था निधन

बता दें जनरल बिपिन रावत आठ दिसंबर को तमिलनाडु में भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए थे. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे. नीलगिरि और तमिलनाडु के बीच कुन्नूर के जंगल में हुई इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की जान चली गई थी. यह भी पढ़ें :

सेना में सेवाएं देता रहा है उनका परिवार

जनरल रावत का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देता रहा है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे जो कई साल तक भारतीय सेना का हिस्सा रहे.