Gautam Gambhir to Quit Politics: गौतम गंभीर का राजनीति से मोहभंग! लेना चाहते हैं संन्यास, जेपी नड्डा से किया आग्रह

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीति से मुक्त करने का आग्रह किया है, ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें.

Gautam Gambhir (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 2 मार्च : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीति से मुक्त करने का आग्रह किया है, ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें. इसके साथ ही गंभीर ने उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा है.

गौतम गंभीर ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को टैग करते हुए पोस्ट कर कहा, "मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि मैं अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द! " यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: पांच दिन के विश्राम के बाद राहुल गांधी की यात्रा आज फिर होगी शुरू

गंभीर द्वारा स्वयं को राजनीति से मुक्त करने के लिए किए गए आग्रह के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से किसी नए चेहरे को उम्मीदवार बना सकती है.

Share Now

\