Forbs की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में Gautam Adani चौथे पायदान पर, Bill Gates को भी छोड़ा पीछे
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब फोर्ब्स की दुनिया की सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) अब फोर्ब्स (Forbes) की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक (Microsoft Founder) बिल गेट्स (Bill Gates) को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, पिछले हफ्ते ही बिल गेट्स ने घोषणा की थी कि वो अपनी संपत्ति का 20 बिलियन डॉलर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) को डोनेट करेंगे. बिल गेट्स की इस घोषणा के बाद फोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडानी एंड फैमिली अब 114 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं.
आपको बता दें कि बिल गेट्स ने कोविड-19 महामारी और अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों की मदद के लिए यह राशि अपने फाउंडेशन को दान करने की घोषणा की है. इस डोनेशन से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पास करीब 70 अरब डॉलर का फंड जमा हो चुका है. इस दान के साथ गेट्स फोर्ब्स की लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसकते हुए दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. यह भी पढ़ें: बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को किया फॉलो
बिल गेट्स ने एक बयान में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि और अधिक देकर, हम कुछ लोगों की पीड़ा को कम कर सकते हैं जो अभी महामारी के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इसके साथ ही हम हर व्यक्ति को स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने का मौका देने के लिए फाउंडेशन के दृष्टिकोण को पूरा करने में मदद करते हैं.’
गेट्स ने अपने निजी ब्लॉग ने लिखा, "ब्रेकथ्रू एनर्जी के माध्यम से, मैं जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए निवेश करना और पैसा देना जारी रखूंगा. कुल मिलाकर मुझे उम्मीद है कि इन क्षेत्रों में काम करने से धन लाभ होगा, जो फाउंडेशन को भी जाएगा. मैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची से नीचे और अंत में हट जाऊंगा." यह भी पढ़ें: Ahmedabad: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने गौतम अडानी से की मुलाकात, रक्षा और एयरोस्पेस पर मिलकर काम करेंगे दोनों देश
इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) 230 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ फोर्ब्स वर्ल्ड की सबसे अमीर सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं, इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दूसरे स्थान पर और अमेज़ॅन के जेफ बेजोस (Amazon's Jeff Bezos) तीसरे स्थान पर हैं.