Ganpati visarjan 2018: मुंबई में 50 हजार पुलिसकर्मी, 5 हजार CCTV और ड्रोन की निगरानी में गणपति का विसर्जन आज

आज गणपति बाप्पा का विदाई हो रहा है. इस दौरान शहर में किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना घटे. मुंबई पुलिस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस लिया है. खबरों की माने तो गणपति विसर्जन को लेकर मुंबई पुलिस के सभी जवानों की छुट्टिय जहां रद्द कर दी गई है.

लालबाग राजा (Photo Credits Wikipedia)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा  से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. खासकर गणपति जैसे त्योहारों पर, ऐसे में आज गणपति बाप्पा का विदाई हो रहा है. इस दौरान शहर में किसी तरह की  कोई अनहोनी घटना ना घटे. मुंबई पुलिस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक गणपति विसर्जन को लेकर  मुंबई पुलिस के सभी जवानों की छुट्टिय जहां रद्द कर दी गई है. वही लोगों पर नजर रखने के लिए मुंबई पुलिस ने 5 हजार CCTV लगाने के साथ -साथ ड्रोन से लोगों पर नजर रखने वाली है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मंजुनाथ सिंगे की माने तो इस खास मौके पर लोगों पर CCTV और ड्रोन से तो नजर रखा ही जाएगा वहीं इस खास अवसर पर लोगों की सुरक्षा के लिए पच्चास हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें फोर्स 1, त्वरित आपदा बल, आतंक निरोधी दस्ता के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षाबलों के तौर पर राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की 12 कंपनियां, और होमगार्ड की सेवा ली जा रही है. वहीं विसर्जन के दौरान  छेड़छाड़ की घटनाओं पर नजर रखने के लिए लोगों के बीच सादी वार्दी में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.यह भी पढ़े: Lalbaugcha Raja visarjan route 2018: इन रास्तों से गुजरेंगे लालबाग के राजा, बिना लाईन के आप कर सकेंगे दर्शन

मीडिया से बात करते हुए मंजुनाथ सिंगे ने बताया की मुंबई के 162 स्थानों पर गणेश भगवान की प्रतिमाएं विसर्जित की जाने वाली है. जिन प्रमुख स्थलों में गिरगांव चौपाटी, दादर, जुहू चौपाटी, वर्सोवा  और पवई शामिल है .इन प्रमुख स्थानों पर CCTV लगाने के बाद कंट्रोल रूम से लोगों पर नजर रखा जाएगा. वहीं इस खास अवसर पर मुंबई पुलिस ने गणेश भक्तों से  अनुरोध किया है कि इस खास मौके पर वे मुंबई पुलिस का मदद करें .

Share Now

\