पुणे, 30 मार्च: महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे जिले के मावल तालुका में विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के लिए कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और 15 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने पाटन गांव के एक बंगले से अश्लील वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कैमरे और अन्य सामग्री जब्त की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक ने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि 13 पुरुषों और पांच महिलाओं सहित 18 लोगों का एक गिरोह पाटन गांव स्थित एक बंगले में विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के लिए अश्लील फिल्मों की शूटिंग में जुटा हुआ है. हमने शुक्रवार शाम पांच बजे इस ठिकाने पर छापा मारा. हमने अश्लील सामग्री फिल्माने में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया.’’
उन्होंने कहा कि 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अश्लील पुस्तकों और अन्य सामग्री की बिक्री के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत लोनावाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)