रांची में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

रांची में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

रांची में 13 साल की एक नाबलिग लड़की के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी. नाबालिग लड़की सोमवार शाम को कुछ सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर गई थी, जहां से दो व्यक्तियों ने कथित रूप से उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया.मंगलवार की सुबह अपराधियों ने दुष्कर्म करने के बाद उसे उसके घर के सामने छोड़ दिया, जिसके बाद लड़की के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। दोनों आरोपी फरार हैं.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में संभावित लव एंगल भी तलाश रही है.

Share Now

\