Gambhira Bridge Collapse Update: गुजरात के वडोदरा में ब्रिज ढहने के बाद रेस्क्यू का वीडियो आया सामने, अब तक 9 लोगों की गई है जान; VIDEO
हादसे के बाद रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के जवान नदी में गिरे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
Gambhira Bridge Collapse Update: गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा तालुका में बुधवार सुबह आणंद और पादरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे के समय दो ट्रक, एक बोलेरो SUV और एक पिकअप वैन पुल से गुजर रहे थे, जो सीधे महिसागर नदी में गिर गए. इस दुखद घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के बाद बाद रेस्क्यू करने का वीडियो आया सामने
रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल
हादसे के बाद रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के जवान नदी में गिरे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: गुजरात में बड़ा हादसा, वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुराना पुल ढहा, नदी में गिरीं 4 कारें
वडोदरा में ब्रिज ढहने के बाद रेस्क्यू का वीडियो
1985 में बना था पुल
यह पुल 1985 में बनाया गया था। हाल ही में सरकार ने 212 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण की मंजूरी दी थी, लेकिन इससे पहले यह दुखद हादसा घट गया। हादसे की खबर पूरे प्रदेश में शोक की लहर लेकर आई है.
पीएम मोदी ने जताया शोक और किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
(इनपुट आईएएनएस)