G20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा से लेकर स्वाद तक... ऐसी हैं तैयारियां

दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' (Bharat Mandapam) में G20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रख रही है.

G20 Summit 2023 | PTI

G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) होना है. भारत विश्व के सबसे मजबूत आर्थिक संगठनों में से एक G20 सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. पूरे विश्व की नजरें इसपर रहेंगी. 9-10 सितंबर को होने वाले दो दिवसीय G20 सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर होगी. सुरक्षा के लिए तकरीबन 1.30 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' (Bharat Mandapam) में G20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रख रही है. G20 Summit: दुनियाभर में बढ़ा भारत का कद, जी-20 समिट के बाद 'विश्व गुरु' का संदेश घर-घर पहुंचाएगी भाजपा.

वसुधैव कुटुंबकम

भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 सम्मेलन 2023 का थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' है. यह थीम सभी प्रकार के जीवन मूल्य और पृथ्वी और ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंधों की पुष्टि करती है.

दिल्ली है तैयार

इस आयोजन की तैयारी के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. G20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सुरक्षित किले में तब्दील रहेगी. G20 के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी. कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे. इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं. हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी.

क्या खाएंगे विदेशी मेहमान

G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में मेहमानों के लिए बाजरे से बने विविध प्रकार के व्यंजन परोसे जाने की योजना है. बाजरा बेहद पौष्टिक मोटा अनाज है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी माना जाता है. इसके साथ ही चांदनी चौक में मिलने वाले स्वादिष्ट ‘स्ट्रीट फूड’ आदि परोसे जाने की योजना है. मोटे अनाज के कई व्यंजनों को मेन्यू में शामिल किया जाएगा. स्ट्रीट फूड और भारत के स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों से विदेशी नेताओं का परिचय करवाया जाएगा. इसके साथ ही कई विदेशी व्यंजन भी मेन्यू में होंगे.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ताज होटल के बुफे में गुड़ और अमरनाथ के लड्डू, मैंगो ट्रफल, काजू पिस्ता रोल, रागी बादाम पिन्नी, रागी पनियारम, काकुम मठरी, निगेला कैनोली, बाजरे की खीर, भापा दोई, काजू मटर मखाना, भारतीय थाली, एवाकाडो सलाद सहित कई व्यंजन शामिल हैं.

क्या खुला क्या बंद

G20 Summit के दौरान दिल्ली में अस्पताल, दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें जैसी सभी जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. खानपान, हाउसकीपींग जैसी ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. भारी वाहनों को नई दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा, लेकिन इमरजेंसी वाहनों को एंट्री दी जाएगी. प्राइवेट गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री के लिए NDMC से परमिशन लेनी होगी.

G20 सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है. वहीं रेलवे ने दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है.

Share Now

\