Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों की इन 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, जानें दूसरे चरण से जुड़ी पूरी डिटेल

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को पूरा हो चुका है. अब 18वीं लोकसभा के लिए 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर में वोटिंग होगी.

Representational Image | PTI

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को पूरा हो चुका है. अब 18वीं लोकसभा के लिए 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर  में वोटिंग होगी. मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1210 प्रत्याशी मैदान में हैं. Read Also: मोदी सरकार न संविधान बदलेगी न आरक्षण नीति में बदलाव करेगी, विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार.

26 अप्रैल को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग होनी है.

राहुल गांधी, शशि थरूर सहित ये दिग्गज हैं मैदान में

दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर और बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर, मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या शामिल हैं.

यहां दूसरे चरण के मतदान वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची दी गई है:

पहले चरण में 102 सीटों पर हुआ मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीट पर मतदान हुआ उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान संपन्न हुआ.

Share Now

\