Noida: देश में डिजिटल फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिसके कारण नागरिकों को लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है. ऐसे ही एक मामले में नोएडा की एक महिला डॉक्टर के साथ करीब 59 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ साइबर ठगों ने महिला को पोर्न वीडियो स्कैम में शामिल होने का डर दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया.
फ्रॉड होने का अहसास होने के बाद महिला डॉक्टर ने साइबर क्राइम में जाकर शिकायत दर्ज कराई.जानकारी के मुताबिक़ नोएडा के सेक्टर-77 में रहनेवाली महिला डॉक्टर पूजा गोयल को 13 जुलाई को कॉल कर साइबर ठगों ने कहा की ,' वे टेलीफोन रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया का कर्मचारी बोल रहा है और उसने महिला डॉक्टर से कहा की उनके मोबाइल से पोर्न वीडियो भेजे जा रहे है. ये भी पढ़े :UP: अपर पुलिस महानिदेशक ने की छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार
इस फ्रॉड ने इसके साथ डॉक्टर से ये भी कहा की ,' वो पोर्न वीडियो स्कैम में शामिल है और उनके नाम का अरेस्ट वारंट जारी करने की बात भी इसने की.
जब महिला डॉक्टर इन सब आरोपों से इनकार किया तो उन्हें बताया गया की हमारे पास सभी सबूत है. महिला डॉक्टर ने उससे बार -बार कहा की उन्होंने ऐसा नहीं किया, लेकिन वो लगातार गिरफ्तारी की बात करता रहा.
महिला डॉक्टर को स्काइप कॉल पर करीब डरा धमकाकर 48 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद महिला डॉक्टर डर गई और 15 जुलाई को उन्होंने 59.54 लाख रुपए साइबर ठगों के बताए गए अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए. जब इस ठगी का अहसास महिला डॉक्टर को हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत नोएडा के सेक्टर -36 के साइबर पुलिस स्टेशन में की.
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि 13 जुलाई को डॉक्टर पूजा के साथ हुई ठगी की शिकायत 22 जुलाई को दर्ज की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. जिन अकाउंट में पैसे गए हैं उनकी डिटेल मिल गई है. एक खाता जयपुर का और दूसरा अहमदाबाद का है. उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.