COVID-19: दिल्ली और NCR में बढ़ रहे कोरोना के मामले, क्या करीब है चौथी लहर?
देशभर में कोरोना संबंधी पाबंदियों में काफी ढील दी जा चुकी है. इस बीच दिल्ली सहित NCR के शहरों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 325 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 299 मामले आए थे.
देशभर में कोरोना (COVID-19) संबंधी पाबंदियों में काफी ढील दी जा चुकी है. इस बीच दिल्ली सहित NCR के शहरों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 325 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 299 मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है. Delhi: स्कूल में कोरोना के मामले मिलने पर अलर्ट हुई सरकार, कहा- एक भी केस मिलने पर फौरन करें बंद.
दिल्ली और एनसीआर में कोरोना का ग्राफ में उछाल दिखाई दे रहा है. दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की चौथी लहर अब आसपास है. चौथी लहर के खतरे के बीच गुरुग्राम में कोरोना वायरस सकारात्मकता दर में वृद्धि देखी गई है और अब यह 8.5 फीसदी हो गई है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य भर में बुधवार को दर्ज किए गए कुल 179 कोविड -19 मामलों में से 146 गुरुग्राम से ही थे. एनसीआर के स्कूलों में भी बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
इस बीच कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर फिर से टेंशन बढ़ गया है. मुंबई और गुजरात में XE वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गई है. केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया गया है. वहीं इससे पहले केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को अलग से एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है.
जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर?
विशेषज्ञों ने स्टडी के आधार पर बताया कि कोरोना की चौथी लहर जून-जुलाई में शुरू हो जाएगी जो सितंबर तक चलेगी. इस बीच ख़तरा और भी बढ़ गया है कि क्यों कि देश में XE वेरिएंट का मामला सामने आ चुका है. यह वेरिएंट कई देशों में कहर बरपा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि हम सभी मास्क पहनें और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.