इटावा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Dibrugarh Rajdhani Express) की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राम यश सिंह के मुताबिक, "इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे खड़े चार लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. चारों मुजफ्फरपुर से बांद्रा (मुंबई) जा रही अवध एक्सप्रेस के यात्री थे.
अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया."
यह भी पढ़ें : ट्रेन ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पटरी पर दौड़ रहे मासूम को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाई
उन्होंने बताया कि सभी मृतक कौशांबी जिले के रहने वाले हैं. ये सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.