Mumbai Digital Arrest: बुजुर्ग शख्स को डिजिटल अरेस्ट करके लाखों की ठगी के मामले में 4 लोग गिरफ्तार, सभी को सूरत से हिरासत में लिया, मलाड़ पुलिस की कार्रवाई

पिछले कुछ दिनों से डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए है. नागरिकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो रही है. ऐसा ही एक मामला मलाड़ स्टेशन के अंतर्गत सामने आया है. इस मामलें मलाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

Credit-(Twitter, Facebook)

मुंबई, महाराष्ट्र: पिछले कुछ दिनों से डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए है. नागरिकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो रही है. ऐसा ही एक मामला मलाड़ स्टेशन के अंतर्गत सामने आया है. इस मामलें मलाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने साइबर फ्रॉड करनेवाले 4 आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम जय रसिकभाई मोरडिया, धरम मुलुभाई गोहिल, संदीप प्रतापभाई केवडिया और जय जितेंद्रभाई असोदरिया है.

पुलिस का कहना है की ये एक अंतरराज्यीय गिरोह से संबंधित हैं. जानकारी के मुताबिक़ 68 साल के बुजुर्ग मलाड़ में रहते है. 21 दिसंबर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने इन्हें फोन किया और कहा कि वह पुलिस है.उन्होंने पीड़ित को बताया की उनके परिवार की जानकारी लेकर उनके आधार कार्ड से बैंक में गोयल नाम के व्यक्ति का अकाउंट खुलवाया. इस बैंक अकाउंट से कई हेरफेर हुई है. इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन में आना होगा. ये भी पढ़े:Digital Arrest: आईआईटी-बंबई के छात्र से ‘डिजिटल अरेस्ट’ का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी

इस दौरान पीड़ित ने बताया की उनका गोयल नाम के व्यक्ति से किसी भी तरह का कोई संबंध नही है और इस हेरफेर से भी कोई संबंध नहीं है, ऐसा इन्होने ठगों से कहा. इसके बाद इस शख्स ने इन्हें वीडियो कॉल किया. इसके बाद पुलिस की ड्रेस में एक शख्स ने इनके साथ बातचीत की. इसके बाद इन्हें बताया गया की आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है और आप किसी से भी संपर्क नहीं कर सकते.

आरोपियों ने 10 लाख रूपए की मांग की

इस मामले से छुटकारा पाने के लिए आरोपियों ने इन बुजुर्ग से 10 लाख रूपए की मांग की. नहीं देने पर घर में आकर गिरफ्तार करने की धमकी इन्हें दी गई. इस धमकी से पीड़ित काफी घबरा गए और इन्होने आरोपियों से कहा की उनके पास 10 लाख रूपए नहीं है साढ़े आठ लाख रूपए है. इसके बाद इन आरोपियों ने इन्हें एक अकाउंट पर ये पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. कार्रवाई के डर से इन्होने 8 लाख 60 हजार रूपए आरोपियों के द्वारा दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

धोखाधड़ी का पता चलने पर बुजुर्ग पहुंचे पुलिस स्टेशन

धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने इसकी शिकायत मलाड़ पुलिस से की. पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी दुरुपयोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आरोपी के गुजरात के सूरत में होने का पता चला. इस जानकारी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम से बैंक अकाउंट खोलकर उसके द्वारा ठगी करने की जानकारी जांच में सामने आई है.

 

Share Now

\