उत्तर प्रदेश: मस्जिद में विस्फोट मामले में मौलवी सहित चार गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित एक मस्जिद में विस्फोट मामले में पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. गिरफ्तार किए गए चार नामजदों में उसी मस्जिद का मौलवी मौलाना अजमुद्दीन भी शामिल है, वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. मस्जिद में सोमवार को हुए विस्फोट के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर स्थित एक मस्जिद में विस्फोट मामले में पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. गिरफ्तार किए गए चार नामजदों में उसी मस्जिद का मौलवी मौलाना अजमुद्दीन (Maulvi Maulana Azmuddin) भी शामिल है, वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. मस्जिद में सोमवार को हुए विस्फोट के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि विस्फोट मस्जिद में जमा विस्फोटकों से हुआ था. शुरुआत में इस विस्फोट के पीछे इन्वर्टर की बैटरी का फटना माना जा रहा था. अब इसकी जांच में एटीएस गोरखपुर, खुफिया एजेंसी और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की टीमें भी शामिल हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: DHFL में जमा किए गए बिजली कर्मचारियों के पीएफ घोटाला मामले में अभिनव गुप्ता गिरफ्तार
सोमवार दोपहर को यहां के बैरागी पट्टी गांव में विस्फोट हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मस्जिद के दरवाजे और खिड़कियां भी हवा में उड़ गए थे. पूछताछ के दौरान मौलवी ने यह मान लिया कि उसने कुछ अन्य युवकों के साथ मस्जिद में विस्फोटक रखे थे. कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों के नाम इजहार, आशिक और जावेद हैं. ये सभी आरोपी बैरागी पट्टी के रहने वाले हैं.